शिव मंदिर में मुर्ति प्राण प्रतिष्ठान का हो रहा भव्य अनुष्ठान।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : रवांई घाटी में इन दिनों मेलों धूम मची हुई है तो इसी बिच प्रखडं नौगांव के तियां थौलधार में रूद्रेश्वर महाराज के नवनिर्मित में तीन दिवसीय अनुष्ठान चल रहा है। अनुष्ठान का शुभारंभ आज से प्रारभं हुआ और रूद्रेश्वर महाराज की देव डोली प्रथम दिवस पर अनुष्ठान की साक्षी बनी। अनुष्ठान का शुभारंभ पहले भव्य कलश यात्रा से शुरू हुआ उसके बाद मंदिर का शिखर स्नान हुआ उसके बाद मंदिर में शिवलिंग व मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ हुआ। नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तियां थौलधार के सौजन्य से हो रहा है। मंदिर प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय अनुष्ठान में रूद्रेश्वर देवता कुलपुरूहित विशालमणी डोभाल, देवप्रसाद उनियाल, अमीत डोभाल शास्त्री मंत्रोचारण से कर रहे हैं और रूद्रेश्वर महादेव माली शंकित थपलियाल, अमीत नौटियाल, अमन सेमवाल साक्षी बने हैं। शिव मंदिर में अखडं शिवालय को स्थापित किया जा रहा है। शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान की भुमिका संजय थपलियाल निभा रहे हैं।
अनुष्ठान के इस मौके पर रूद्रेश्वर देवता पुजारी दयाराम बहुगुणा, धनीराम थपलियाल, शान्तिप्रसाद थपलियाल,रामप्रसाद,गोपेश्वर, जयप्रकाश ,दौलतराम, रामचंद्र थपलियाल, प्रधान मुकेश थपलियाल सहित पुजारी और सेकडो़ ग्रामीण अनुष्ठान में सहयोग कर रहे हैं। अनुष्ठान के अंतिम यानी 11अगस्त को महाप्रसाद भक्तों और श्रद्वालुओं को दिया जायेगा।