वन मंत्री उनियाल ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, कहा – शासन-प्रशासन आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है।
1 min read
मसूरी। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया।
अपने भ्रमण के दौरान मंत्री सुबोध उनियाल ने मालदेवता, केसरवाला, खेरी मानसिंह, सहस्रधारा, आदि क्षेत्रों का जायज़ा लिया। उन्होंने स्थानीय जनमानस क़ो आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.
कैबिनेट मंत्री उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के साथ हर संभव सहयोग हेतु प्रतिबद्ध है और आवश्यक सहायता समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएगी.
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत सामग्री का वितरण शीघ्रता एवं पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए तथा प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन, बिजली, पानी और संचार व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम सदर हरि गिरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी उदय गौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

