श्री जगन्नाथ कैलूमानसीर महादेव के सानिध्य में धुमधाम से मनाया जायेगा महा शिवरात्रि का पर्व।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : मंगलवार को शुभ लग्न के अनुसार होने वाले माह शिवरात्रि के पर्व पर देशभर के शिव मंदिरों में महक शिवरात्रि की तैयारी पूरी हो चुकी है और श्रदालु कल शिव का रूद्राविशेक जल चढाकर करेंगें। भारतवर्ष में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में रवाई घाटी के ग्रामसभा कुथनौर श्री जगरनाथ शिव स्वरूप कैलूमानसीर जी के सानिध्य में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है साल भर में एक बार महाशिवरात्रि के दिन मानसीर महाराज अपने गर्भ गुफा से बाहर आते हैं और अपने भक्तों को दर्शन देते हैं तत्पश्चात भगवान मानसीर महाराज की उत्पत्ति का वर्णन और रात्रि जागरण व भोलेनाथ की गाथा के अलावा चार पहरी की चार पूजाहोती है, मान्यता है कि तिब्बत मानसरोवर हिमालय आदि क्षेत्रों रवाई घाटी के सभी गांव से घूमते हुए कुथनौर गांव में विराजमान होते हैं भगवान भोलेनाथ के जगन्नाथ धाम में जो भी निसंतान दंपत्ति भोलेनाथ से वर मांगने के लिए धाम में आई हो वह कभी निराश नहीं गई उनको मनोवांछित फल प्राप्त हुआ है और किसी अन्य को किसी भी जीवन में किसी भी प्रकार का कष्ट हो तो भोलेनाथ के सच्चे मन से दर्शन करने पर आप भी मनोवांछित फल प्राप्त कर सकते हैं,भगवान भोलेनाथ शिव स्वरूप श्री कैलूमानसीर के धाम में आने वाले निसंतान दंपतियों कि सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है ऐसी यहां की मान्यता है।