July 8, 2025

News India Group

Daily News Of India

निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल के चुनाव प्रचार ने पकडा़ जोर, गंगा घाटी में फुंका चुनावी बिगुल।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल चुनाव प्रचार का बिगुल फुंक दिया है, डोभाल ने नांमाकन बाद यमुनोत्री विधानसभा के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र से अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत की है। डोभाल ने बताया कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, कृषि आदि के मुद्दे उनके ऐजेडें में है, चुनाव प्रचार के क्रम में डोभाल ने लोगों के बिच जाकर आशीर्वाद मांगा, और विधानसभा चुनाव में विजयी होने का दावा किया।

बतादें कि संजय डोभाल कांग्रेस नेता थे और पिछले पांच सालों से लोगों के साथ सीधा संपर्क कर रहे हैं तो ऐसे में लोगों के बिच लोकप्रियता का बढना भी स्वाभाविक है, अब अचानक कांग्रेस से टिकट कटने के बाद डोभाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया जिससे अब यमुनोत्री विधानसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया।यमुनोत्री विधानसभा के सीट पर डोभाल प्रबल दावेदार है और ऐसे में वह राष्ट्रीय पार्टीयों को कांटे की टक्कर देने में पिच्छे नहीं है।चुनाव प्रचार के दौरान डोभाल ने कटकाण, खाडं, बादसी, भडकोट, पुजारगांव सहित दर्जनों गांव का भ्रमण अपने समर्थकों के साथ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *