Uttarakhand सीएम ने आंगनबाङी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाङी कार्यकत्रियों को 1-1 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की। 1 min read 3 years ago admin देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली पर आंगनबाङी बहनों को तोहफा दिया है। उन्होंने आंगनबाङी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाङी कार्यकत्रियों को 1-1 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है। Continue Reading Previous सेंट जार्ज वार्षिक खेलों में टैपसिल्स हाउस ने ओवरऑल इंटर हाउस चैंपियनशिप का खिताब जीता।Next उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, सीएम धामी ने आयोग द्वारा कराई जाने वाले भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया को त्वरित करने के दिए निर्देश।