शिविर में हुआ 90 यूनिट रक्तदान, विधायक जोशी ने किया कार्यकर्ताओं का धन्यवाद।
1 min read
देहरादून : राजपुर रोड़ स्थित सनराइज होटल में भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस (17 सितम्बर) को सेवा सप्ताह के रुप में मनाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 90 यूनिट रक्तदान किया और मुख्य अतिथि द्वारा रक्तदाताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
सोशल डिस्टिेंसिग के बीच रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने पहुॅचे भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने कहा कि ‘‘देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे‘‘। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विचार हैं और देश उनके नेतृत्व में लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होनें कहा कि भारत के साथ-साथ भारत के बाहर रहने वाले लोग भी भारत के लिए जी रहे हैं, यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि पर ही सम्भव हो सका है। उन्होनें मोदी के जन्मदिवस को समाज को जोड़ने वाला बताया और कहा कि यह सिर्फ केक काटने वाला जन्मदिन नहीं है। महामंत्री अजेय कुमार ने कहा कि भाजपा काम के आधार पर जनता की समस्या का समाधान करने का पर्यत्न करती है और खोखली राजनीति नहीं करती है। उन्होंने विधायक जोशी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के लिए उन्हें बधाई दी।
विधायक गणेश जोशी ने रक्तदान शिविर में 90 यूनिट रक्त दिये जाने पर सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होनें कहा कि एक यूनिट से कई लोगों की जान बचायी जा सकती है। उन्होनें कहा कि सेवा सप्ताह के अन्र्तगत मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक प्रत्येक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पहले दिन बच्चों को कापी-पैन, दिव्यांगजन सहायता शिविर, स्वच्छता, इम्युनिटी किट वितरण, फल वितरण, आईसीयू का शिलान्यास, मोदी वाटिका निर्माण जैसे कार्य किये गये। विधायक जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग के बगैर यह सभी कार्यक्रम पूर्ण होने सम्भव नहीं थे। उन्होनें कहा कि आम जनमानस में प्रधानमंत्री मोदी की छवि विकास पुरुष के रुप में है। उन्होनें कहा कि मोदी के डर से चीन उल्टे पांव भागने को मजबूर हो गया है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल प्रभारी अनंत सागर, युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक समीर डोभाल, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी, महामंत्री राकेश जोशी, सुरेन्द्र राणा, मंजीत रावत, निरंजन डोभाल, भावना, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, कमल थापा, योगेश कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, मंसूर खान, सहित महंत इन्द्रेश अस्पताल से अमित, डा0 ऋषभ तोमर, डा0 गरिमा शर्मा, मोहित, लेखी सेमवाल, लक्ष्मी भण्डारी, पूजा, विकास आदि उपस्थित रहे।
Love this blog! The content is always so relevant and insightful, keep up the great work!
I am so grateful for the community that this blog has created It’s a place where I feel encouraged and supported
Let us know in the comments which of their posts has resonated with you the most.
What type of content would you like to see more of in the future? Let us know in the comments!
Your knowledge and expertise on various topics never ceases to amaze me I always learn something new with each post