पुलिस अधिक्षक ने किया थाना बडकोट व फायर स्टेशन बड़कोट का वार्षिक निरीक्षण।
1 min read
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी ने आज यमुना वैली मे पंहुचकर थाना बडकोट व फायर स्टेशन बड़कोट का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उनके द्वारा थाना बडकोट एवं फायर स्टेशन परिसर, कार्यलय, मेस व बैरकों की साफ-सफाई को चेक किया गया। उनके द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना कम्यूटर कक्ष आदि का बारिकी से निरीक्षण किया गया। थाने व फायर स्टेशन के अभिलेखों का अवलोकन करते हुये CCTNS के कार्य प्रोपर तरीके से करने, अभिलेखों के उचित रख-रखाव व मेन्टेनेंस के निर्देश दिये गये। थाने/स्टेशन के आपदा उपकरणों व शस्त्रों का निरीक्षण करते हुये आगामी चारधाम यात्रा व मानसून सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात में रखने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उनके द्वारा जवानों की आपदा उपकरणो व शस्त्र कवायद भी चेक की गयी। फायर टैंकरों व मोटर बाइकों के समय-समय पर सर्विसिंग व मेंटेनेंस के निर्देश दिये गये। इस दौरान उनके द्वारा सी0ओ0 बडकोट एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट को धोखाधडी के अभियोगों का त्वरित निस्तारण करने, समन/वारण्टों को निर्धारित समय में शत्-प्रतिशत तामील करने एवं थानों पर लम्बित मालों का अभियान चलाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
उनके द्वारा सभी जवानों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया। सभी को आगामी चारधाम यात्रा एवं होली के त्योहार के शान्ति पूर्ण एवं सुरक्षित सम्पन्न करवाने हेतु जरुरी निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के बाद एस0पी0 ने थाना बडकोट पर आगामी चारधाम यात्रा-2023 के दृष्टिगत स्थानीय व्यापार मंण्डल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सभी से चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में सुझाव व फीडबैक लिये गये। यात्रा के दौरान आने वाली मुख्य समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। सभी से यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक बडकोट गजेन्द्र दत्त बहुगुणा स्थानीय व्यापार मण्डल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी, क्षेत्र के गणमान्य लोग, पत्रकार सहित अन्य मौजूद रहे।