July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

होटल के सीवर रहने से दुर्गंध बीमारियों का खतरा बढ़ा।

मसूरी : कैंपटी टेक्सी स्टैंड के निकट एक होटल का सीवर बहने से राहगीरों का चलना दूभर हो गया वहीं आसपास के घरों में भी सीवर की दुर्गंध के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवर बहने से जहां मल मूत्र सड़क पर आ गया वही इसकी दुर्गंध से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
मालूम हो कि लाइब्रेरी अकादमी मुख्य मार्ग कैपटी टैक्सी स्टैण्ड के उपर  एक नामी होटल द्वारा मुख्य मार्ग पर सीवर का पाइप खुला छोड़ा गया है जिसमें से सारा सीवर सड़कों पर बह रहा है लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग ना ही उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा इस पर कोई कार्यवाही की जा रही है। जबकि आसपास रहने वाले लोग इस दुर्गंध का शिकार हो रहे हैं और इससे बीमारी का खतरा भी बढ़ने लगा है। पूर्व में भी लोगों द्वारा इसकी शिकायत की गई है लेकिन अब तक होटल स्वामी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जिससे क्षेत्रवासियों में भी आक्रोश है। वही इस मार्ग से केंपटी फॉल की ओर हजारों की संख्या में पर्यटक जाते हैं जिससे पर्यटन नगरी मसूरी की छवि धूमिल हो रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद मसूरी के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आभास सिंह ने बताया कि होटल स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा।