December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी की सड़कों की दुर्दशा पर भड़की समाजसेवी सोनिया आनंद।

1 min read

मसूरी : एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समाज सेविका सोनिया आंनद ने मसूरी की सड़कों की दुर्दशा पर कड़ी आपत्ति जताई व सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मसूरी में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं और मसूरी की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जिस की दुर्दशा ना हो रखी हो। उन्होंने माल रोड के सुधारीकरण को लेकर भी लोक निर्माण विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि माल रोड तालाब में तब्दील हो चुकी है और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है इससे जहां पर्यटक परेशान हैं वहीं आम लोगों को भी आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है जिससे कि पर्यटन नगरी की छवि खराब हो रही है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी पर भी आरोप लगाये व कहा कि उन्होंने मसूरी में विकास के बजाय इसकी बर्बादी कर रहे हैं। समाजसेवी सोनिया आनंद रावत ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने पर भाजपा की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये व कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से भाजपा बौखला गई है व उनकी लोकप्रियता से डर कर उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी है जो कि लोकतंत्र के लिए घातक है। इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पडेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अगर विपक्ष की आवाज को दबाया जाता है या विपक्ष को कमजोर करने का प्रयास किया जाता है तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। राहुल गांधी सच की आवाज है उनके पक्ष में पूरे देश में कांग्रेस आंदोलन कर रही है। इस मौके पर कामिल अली, सोबन सिंह पंवार व गोविंद कंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *