March 13, 2025

News India Group

Daily News Of India

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।

मसूरी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर सदस्यों ने जमकर एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा के अध्यक्ष आशीष भटट के नेतृत्व में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सदस्यों ने जमकर होली खेली व एक दूसरे को गुलाल लगाया। इस मौके पर अध्यक्ष आशीष भटट ने सभी को होली की शुभकामनाए दी व कहा कि होली का पर्व भारतीय संस्कृति का सबसे अच्छा त्योहार है जिसमें सभी मिलकर मनाते है, व आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं। इस मौके पर बिजेंद्र पुंडीर, सुनील सिलवाल, मोहसिन तन्हा, सूरत सिंह रावत, दीपक रावत, नरेश नौटियाल, राजवीर रौछेला, अमित गुप्ता, शिव अरोड़ा, सुमित कंसल आदि मौजूद रहे।