July 29, 2025

News India Group

Daily News Of India

आदर्श किर्ति इंटर कॉलेज में लगा NCC का सात दिवसीय शिविर।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : उत्तराखण्ड बटालियन एन सी सी उत्तरकाशी द्वारा राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज में पांच दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी , रॉoइo काo जोशियाड़ा, रॉo इo काo गंगोरी के 150 बॉयज एवं गर्ल्स एन सी सी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के सुमन सभागार में कैंप के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी विनोद प्रसाद सेमल्टी ने कैडेट्स से आहवान किया कि वे राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा उत्तरकाशी रामेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एन सी सी ट्रेनिग के बाद छात्रों में जो परिवर्तन आता है उससे वे विभिन्न सेवाओ में जाकर अनुशासन और आदर्श प्रस्तुत करते है। जिससे समाज को लाभ पहुंचता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस राणा ने भी कैडेट्स का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर एन सी सी ऑफीसर लेफ़्टीनेन्ट एल पी एस परमार ने बताया कि कैंप के दौरान सेना प्रशिक्षको द्वारा कैडेट्स को सैन्य ट्रेनिंग फुट ड्रिल, वेपन ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट ,सिग्नल, सहित आपदा प्रबंधन , फर्स्ट एड , एंटी ड्रग, लीडरशिप की की ट्रेनिंग दी गई। और इस ट्रेनिंग कैंप को करने के बाद ये कैडेट्स एन सी सी की ‘ए’ एवं ‘बी’ प्रमाणपत्र परीक्षा सम्मिलित हो सकेंगे। कैंप के ट्रेनिंग जे सी ओ सूबेदार जीवन चंद ने बताया कि गर्ल्स कैडेट्स ने भी ट्रेनिंग के दौरान सभी क्रिया कलाप में अच्छा प्रतिभाग किया है। कैंप के दौरान राजकीय कीर्ति इण्टर कॉलेज के ए एन ओ लेo लोकेन्द्र परमार, पी जी कॉलेज के लेo डॉo आकाश मिश्रा, थर्ड ऑफीसर प्रभाकर सेमवाल ,जी आई सी जोशियाड़ा के लेo सकल चंद , जी आई सी गंगोरी के प्रदीप परमार, जी जी आई सी उत्तरकाशी की मनीषा सेमवाल, प्रियंका राणा, हवलदार चंद्रपाल, हवलदार एफ नाइक, जिला आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षक मस्तान भंडारी , संजीव नयन बहुगुणा सहित सीनियर कैडेट्स, सीनियर अंडर अफसर सूरज चौहान, शिवम कुमार, प्रीति रमोला , तनिषा बिष्ट, दिव्या, आसना राणा,कैडेट पवन अवस्थी, सत्यम रावत, कुलदेव रावत ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *