पुलिस की तत्परता से परिजनों को देख बिछड़े मासूम की मुस्कान लौटी।
पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ में उत्तराखंड पुलिस के ट्रैफिक में नियुक्त कांस्टेबल भरत कुमार को घण्टाकरण में ड्यूटी के दौरान एक बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया। कारण पूछने पर बच्चे ने रोते हुए बताया कि वह रोडवेड स्टेशन से अपने माता – पिता के साथ बस से कहीं जा रहा था। बस रुकी होने के कारण वह बस से उतरकर बाहर आ गया तथा भटकते –भटकते घण्टाकरण तक पहुँच गया।
इस पर चीता पुलिस में तैनात कांस्टेबल सोनू कार्की एवं अनिल जोशी द्वारा परिजनों की ढूंढखोज की गई और बच्चे को सकुशल परिजनों को लौटाया गया।
इस पर परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।