कोरोना वायरस पर SDRF द्वारा कार्यशाला।
1 min readदेहरादून : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने एवमं भ्रांतियों को ध्वस्त करने के लिए आज एसडीआरएफ टीम द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में क्या करें क्या न करें पर एक कार्यशाला आयोजित की।
Sdrf के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित नोडल ऑफिसर डॉ दिनेश चौहान के द्वारा भी कोविड -19 ( कोरना) देश भर में फैले वर्तमान संकट पर एक पारस्परिक व्याख्यान / प्रस्तुति दी जिसमें 282 पुलिसकर्मी मौजूद थे।
SDRF टीमों के द्वारा प्रदेश के अनेक जनपदों में भी कोविड 19 से सम्बंधित अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजित किये जा रहे है साथ ही पेम्पलेट एवमं व्याख्यानों के माध्यम से भी आम जनमानस के मध्य कोरना से बचाव सम्बन्धी जागरूकता लायी जा रही है
व्यख्यान के दौरान
1-व्यक्तिगत स्वच्छता कैसे बनाए रखें
2-सैनिटाइज़र का उपयोग
3-कृत्रिम सैनिटाइजर कैसे बनाया जाए
जैसे विन्दुओं को केंद्रित किया जा रहा है