SDRF ने ग्रामीणों को करायी उफनती नदी पार।
1 min readपिथौरागढ़ : SDRF ने ग्रामीणों की मदद के लिए हाथ बढ़ते हुए उफनती नदी पार करायी है। बता दें कि जनपद पिथौरागढ़ के कुलगाड़ में कल जो पुल बनाया गया था, उस पर होकर पुल पार करने में ग्रामीणों द्वारा असमर्थता बताई गई तथा सकुशल पुल पार कराने के लिए एसडीआरएफ का सहयोग मांगा गया।
उक्त सूचना पर उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम द्वारा रोप के माध्यम से समस्त ग्रामीणों को सकुशल नदी पार कराई गई।