April 19, 2025

News India Group

Daily News Of India

पर्यावरण दिवस पर एसडीएन ट्रस्ट ने पौधे व कपड़े के थैले वितरित किए।

मसूरी : सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट ने गांधी चौक पर पर्यावरण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटकों ने भी भाग लिया। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से 100 पौधे व कपड़े के थैले वितरित किए गये व आम जनता को जागरूक करते हुए आहवान किया गया कि वह शहर को स्वच्छ रहें, व पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधे लगायें व प्लास्टिक का प्रयोग न करें।
गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में आये विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जनता का आहवान किया व कहाकि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी। वक्ताओं ने कहा कि इसके लिए स्वयं से प्रयास करें व आस पास गंदगी न होने दे व पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगायें व प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें। क्योंकि लगातार बदलते मौसम का मुख्य कारण पर्यावरण में हो रहा असंतुलन ही है। इस मौके पर सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष विजल लक्ष्मी काला ने कहा कि धरती मां सभी को पालती है चाहे पेड़ पौधे हो या कोई भी प्राणी, पशु पक्षी हो, लेकिन इस धरती कोे साफ करना भी सभी का कर्तव्य है कि प्लास्टिक का प्रयोग न करो। इस मौके पर उन्होंने सभी को एक एक पौधा व कपडे के थैले वितरित किए ताकि अगर कुछ नहीं कर सकते तो एक पौधा लगायें व प्लास्टिक की जगह कपडे का थैला प्रयोग करें। इस मौके पर हरियाणा से मसूरी घूमने आई छात्रा नेहा ने भी पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया व कहा कि पर्यावरण बचा रहेगा तो हम बचे रहेंगे इसलिए सभी को पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहाकि पहले जब हम मसूरी आते थे तो यहां बड़ी हरियाली होती थी लेकिन अब चारों ओर बिल्डिंग ही बिल्डिंग नजर आती है, वाहन इतने अधिक हैं कि चलना को कठिन हो गया है उसके जहरीले धुएं से अपने को बचाना भी एक चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगनी चाहिए। इस मौके पर मसूरी पुलिस के एसआई सोएब अली ने मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी।

कार्यक्रम को पुष्पा पडियार, राजश्री रावत, आशीष वर्मा, प्रकाश राणा आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सुधा झिल्डियाल, नमिता कुमाई, प्रमिला नेगी, अनीता पुंडीर, जगदीश बहुगुणा, विनय चतुर्वेदी, नरेद्र पडियार, राजेश्वरी नेगी, रीता खुल्लर, पुष्पा पुंडीर, राधा आनंद, गुडडी देवी, शशि रावत, जसबीर कौर, रूबीना अंजुम आदि मौजूद रहे।