दुःखद – गौशाला में आया भारी मलवा तीन गाय दबकर कालकवलित।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पहाडो़ में हो रही भारी बारिश से प्रगंख नौगांव के ग्राम कलोगी निवासी जुद्ववीर राणा की गौशाला मलवे में तब्दिल होकर गौशाला में बंधी तीन गायों की असहानीय मौत हो गयी, यह घटना तब हुई जब रात को भारी बारिश से से मलवे के नीचे गौशाला दब गयी और तीन गाय दुधारू गाय मर गयी, क्षेत्र में यह बडी़ घटना है जिससे लोगों में भय का माहोल है। भारी बारिश से जगह जगह मलवा और लोगों का भारी नुकसान हो रहा है और दूसरी ओर सड़के विधुत लैने, पेयजल लैने भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। न्याय पंचायत तियां के कलोगी में जुद्ववीर सिहं राणा की क्षतिग्रस्त गौशाला में तीन गायों को मरने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है।