October 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

हल्द्वानी-नैनीताल में ट्रैफिक डायवर्जन, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट..

1 min read

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 27-28 अक्तूबर को हल्द्वानी-नैनीताल दौरे के मद्देनजर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था जारी की है। सोमवार सुबह 11 बजे तक वीआईपी मार्ग पर सभी भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को पंतनगर से हल्द्वानी में प्रवेश करेंगे। ऐसे में पुलिस ने हल्द्वानी के साथ ही नैनीताल में उनके भ्रमण को लेकर डायवर्जन और ट्रैफिक प्लान जारी किया है।

सीओ यातायात नितिन लोहनी ने बताया कि 27 व 28 अक्तूबर के लिए प्लान जारी किया गया है। सोमवार को 11 बजे फ्लीट के हल्द्वानी पार होने तक पूरे वीवीआईपी रूट पर समस्त भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। फ्लीट के पंतनगर से हल्द्वानी की ओर आने पर हल्द्वानी से लालकुआं की ओर आने वाले समस्त वाहनों को लालकुआं ओवर ब्रिज से पहले डिवाइडर के पास रोका जाएगा। हल्द्वानी से ज्योलीकोट, नैनीताल की ओर का सारा ट्रैफिक भीमताल तिराहा काठगोदाम से भीमताल की ओर भेजा जाएगा।

फ्लीट के मोतीनगर पास करने पर हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जाने वाले वाहनों को पुराना तीनपानी तिराहा पर रोका जाएगा। फ्लीट के तीनपानी तिराहा (डिबेर कट) को पास करने पर इंदिरानगर कट, गौलापुल, कुंवरपुर कट और खेड़ा चौकी के दोनों कटों पर मुख्य मार्ग की ओर आने वाला ट्रैफिक रोका जाएगा। भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाले ट्रैफिक को भीमताल मोड़ काठगोदाम से पहले भीमताल पुल पर रोका जाएगा। वीवीआईपी के कैंची धाम से प्रस्थान करने से 15 मिनट पूर्व जीरो जोन की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *