November 21, 2024

News India Group

Daily News Of India

शिक्षक दिवस पर रोटरी ने 27 शिक्षकों को सम्मानित किया।

मसूरी : शिक्षक दिवस पर रोटरी मसूरी ने मसूरी के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में 26 विद्यालयों के 27 शिक्षकों को को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एमपीजी कालेज अंग्रेजी विभाग के पूर्व हेड व लेखक गणेश सैली व विशिश्ट अतिथि मसूरी गर्ल्स की पूर्व प्रधानाचार्या आभा सैली ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में रोटरी अध्यक्ष फिरोज अली ने सभी शिक्षकों का स्वागत किया वहीं शैलेंद्र कर्णवाल ने शिक्षक सम्मान की जानकारी दी व पूर्व मंडलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने रोटरी क्लब की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन नूपुर कर्णवाल कैंतुरा ने किया।

इस मौके पर घनानंद से अनिल कुकरेती,  वेवरली उमा बिष्ट, हेंपटन कोर्ट रेखा पुंडीर, गुरू नानक संग्रीला देवजानी सरकार, गुरू नानक विंसेटहिल पवनजीत कौर, हिल बर्ड प्रीति थापली, शिशु विद्यामंदिर राकेश भटट, मानव भारती अभिषेक नौटियाल , एमपीजी प्रधानाचार्य प्रो. अनिल चौहान, मसूरी गर्ल्स एंड ब्वाइज हेमा भारद्वाज, मसूरी पब्लिक स्कूल क्रिश्चन ब्रिच, मसूरी इटर नेशनल स्कूल देवेद्र खरोला, निर्मला मंजु विलियम, ओकग्रोव अतुल कुमार सक्सेना, आरएन भार्गव विजय भटट, संभोता तिब्बतन स्कूल वेन जांपा थिन्ले, सनातन सुनीता बिष्ट, मसूरी गर्ल्स उषा पंवार, संस्कृत महाविद्यालय मनीष तिवारी, सेंट क्लेयर्स रीता रावत, सेंट जार्ज कालेज विसेंट जोसफ, वाइनबर्ग एलन पंकज शर्मा, केद्रीय विद्यालय, सेंट लारेंस, सेंट क्लेयर्स राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार परविंद रावत शामिल है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. गणेश सैली ने कहा कि रोटरी की यह अच्छी पहल है, जो समाज शिक्षकों का सम्मान करता है वहीं आगे बढता है।

रोटरी अध्यक्ष फिरोज अली ने कहा कि इसका उददेश्य शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है ताकि वे अपनी जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन करें। शिक्षा समिति के अध्यक्ष अश्विनी मित्तल ने कहा कि समाज को आगे बढाने मेें शिक्षकों का विशेष स्थान होता है ऐसे में उन शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया।

इस मौके पर मनोरंजन त्रिपाठी, नरेंद्र साहनी, अर्जुन कैंतुरा, सुरेश अग्रवाल, रजत अग्रवाल, विपुल मित्तल, प्रमोद साहनी, संदीप साहनी, रजत कपूर, आलोक मेहरोत्रा, डीके जैन, दीपक गुप्ता, नितिन गुप्ता, योगिता गोयल, संजय जैन आदि मौजूद रहे। अंत में सचिव नितिन गोयल से सभी का आभार व्यक्त किया।