वानस्पतिक उद्यान में पौधे रोपकर पेड़ होने तक का लिया संकल्प।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह जगारूकता कार्यक्रम किए गए। कहीं पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति सचेत किया तो कहीं पोस्टर से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया।
रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राम चन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी तथा उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में पी जी कॉलेज के वानस्पतिक उद्यान में वृक्षरोपन एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्याम वन के संरंक्षक पोखरियाल, मास्क लेडी रमा डोभाल , डॉ शम्भू प्रसाद नौटियाल ने महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञानं विभाग के उद्यान में रात की रानी , हर सिंगार, चीर, देवदार आदि वृक्षों की पौध लगायी। साथ ही महाविद्यालय के एन सी सी के सभी छात्र छात्रों एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा जन जागरूकता रेली निकली गयी महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला ने विभिन्न प्रजाति के पौध लगाकर उनके पेड़ न बनने तक सुरक्षा का संकल्प भी लिया। साथ ही बताया कि बिना पेड़ों के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए इस मौके पर सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण को बचाने की शपथ भी ली।
इस अवसर पर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एम् पी एस परमार उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के डॉ पुष्पेश जोशी, डॉ पी के सहगल , डॉ दीप आदि सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।