December 26, 2024

News India Group

Daily News Of India

उपनल कर्मचारी समिति के प्रतिनिधियों ने CM धामी से की भेंट, सौंपा ज्ञापन।

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को देर सायं मुख्यमंत्री आवास में उपनल कर्मचारी समिति डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा सम्बन्धित प्रकरणों को आगामी कैबिनेट में लाये जाने का आश्वासन समिति के सदस्यों को दिया। मुख्यमंत्री द्वारा जूस पिलाये जाने के बाद आंदोलनरत कार्मिकों ने अपना आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की तथा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पी.एस. बोरा, महामंत्री संजय पाण्डे, शंकर कोरंगा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *