भाजपा में बगावती तेवर, लडे़गे निर्दलीय चुनाव।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिये तारीखों का ऐलान हो चुका है और भाजपा ने बृहस्पतिवार को भाजपा के उमीद्वारों की पहली सूची जारी की है। भाजपा की पहली सूची जारी होते ही टिकट की प्रतिक्षा कर रहे नेताओं के बगावती तेवर सामने आये हैं।
बतादें कि यमुनोत्री विधानसभा से पूर्व दर्जाधारी मंत्री सूरतराम नौटियाल ने विधायक केदार रावत को टिकट दिये जाने पर नाराजगी जाहिर की है और भंडारी निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी फैसला ले सकतें है इसके अलावा गंगोत्री विधानसभा से भाजपा नेता सूरतराम नौटियाल और भाजयुमो पवन नौटियाल भी खासे नाराज हैं और अपने समर्थकों के साथ बैठक कर कोई नया फैसला लेने की बात कर रहे हैं।
उत्तराखंड में भाजपा के टिकट बंटवारे से यह नेता इसलिये परेशान हैं कि पार्टी ने जमीन से जुडे़ नेताओं की अनदेखी की है अब यह नेता बगावती तेवर में नजर आ रहे हैं। जनपद उत्तरकाशी में भाजपा की गंगोत्री और यमुनोत्री सीट पर भीतरघात संभावना सबसे अधिक है और पुरोला में निर्वतमान विधायक राजकुमार के टिकट कटने से समर्थन परेशान जरूर हैं लेकिन यह साफ है कि उनके समर्थक भाजपा प्रत्याशी के लिये काम करेंगे यह तय है। अब देखना यह जरूर होगा कि आखिर भाजपा की इस फूट का फायदा कौन से नेता को मिलता है देखना होगा हांलाकि कांग्रेस अपने प्रत्याशीयों की पहली लीस्ट आज जारी कर सकती है जिससे यह तय हो जायेगा कि समीकरण किस दिशा में करवट खातें हैं।