मोरी के तालुका क्षेत्र में पैदल आरसीसी पुल धरासाही।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं मोरी ब्लॉक के तालुका से 3.00किमी. आगे ढाटमीर की तरफ़ बीड़क़ा नामे तोक में 32.00लाख से निर्मित पैदल RCC पुल हुआ क्षतिग्रस्त हो गया है । बताया जा रहा है कि इस पुल को बने अभी तीन माह का समय हुआ है और पुल क्षतिग्रस्त हो गया है वह भी आरसीसी का पुल। अब सवाल यह उठने लगे हैं कि आखिर ऐसे घटिया गुणवत्ता का पुल कैसे बना? यह वन विभाग ने बनाया है और पर्वत के दो दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने वाला यह पैदल पुल है। मोरी विकासखडं का विकास के कार्यों में लिपापोती का पहले से ही गहरा नाता रहा है हांलाकि वहां राज्य और केंद्र सरकार के एक साल में हजारों करोड़ विकास के नाम खर्च होते हों लेकिन कार्यों की गुणवत्ता नहीं के बराबर है।