लंढौर निवासी परमजीत ने जरुरतमंदों को बांटी राशन।
मसूरी : लंढौर निवासी परमजीत कोहली ने बताया कि लंढौर पुलिस चौकी से उनके पास फोन आया कि करीब आठ लोगों के पास राशन नही है उन्होंने तत्काल उनको दस किलो आटा, दाल, तेल आदि की व्यवस्था की। इसबीच बूचर खाने से कुछ महिलाएं आ गई उन्होंने भी राशन की मांग की तो उन्हें संत निरंकारी मंडल के लिए बनाये गये पैकेटों में से राशन उपलब्ध कराया गया जो करीब बीस लोग थे।