July 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

रमेश इंदवाण बने राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज कलोगी के अध्यक्ष और सचिव रामचंद्र।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : नौगांव विकासखडं के राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज कलोगी में अभिभावक संघ के अध्यक्ष का चुनाव सर्वसहमति से रमेश इंदवाण को बनाया गया है और सचिव रामचंद्र थपलियाल । कालेज की अभिभावक संघ चुनाव प्रक्रिया प्रधानाचार्य सुशील कुमार चंद्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रमेश इंदवाण को अभिभावक संघ का अध्यक्ष बनाया गया उसके अलावा विधालय की व्यवस्था और शिक्षण समस्याओं पर चर्चा हुई। विधालय की छत को टेन सेट की व्यवस्था सहित शिक्षकों की कमी को दूर करने की चर्चा हुई। विधालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश इंदवाण ने बताया कि राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यर्ताओं के साथ प्रयास किया जायेगा। बैठक में प्रधानाचार्य सुशील कुमार चंद्रा, आशाराम उनियाल, ग्राम प्रधान गोकल राणा, रामचंद्र थपलियाल, हवलदार, भजन, सिहं, बिना डोभाल, मनोज नौटियाल, सुनिल प्रसाद, बलवीर सिंह, प्रताप सिंह, जयप्रकाश थपलियाल सहित शिक्षक और दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *