राजपुर टैक्सी चालक समिति ने किया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का अभिनन्दन।
1 min read
देहरादून : राजपुर टैक्सी चालक समिति, मुख्य बाजार राजपुर द्वारा धामी 2.0 सरकार में पुनः कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर गणेश जोशी का अभिनंदन किया तथा उन्हें समिति की ओर से अभिवादन-पत्र भेंट किया।
राजपुर टैक्सी चालक संघ पदाधिकारियों ने कहा कि ‘‘हम सभी धामी 2.0 सरकार द्वारा गणेश जोशी को पुनः कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी तथा भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का भी धन्यवाद करना चाहते हैं। क्योंकि उन्होंने जनता के बीच हर वक्त रहने वाले गणेश जोशी जैसे जमीन से जुड़े राजनेता को कैबिनेट में महत्वपूर्ण जगह दी। कोरोना काल की वैश्विक महामारी में काबीना मंत्री गणेश जोशी द्वारा हम टेक्सी चालकों की परेशानी को समझते हुए हमारे कंधे से कंधे मिलाकर अन्य जरूरतमंदों के साथ ही हम चालकों को भी जीविकोपार्जन हेतु राशन किट एवं अन्य सामग्री वितरण कर सराहनीय कार्य किया गया।
टैक्सी चालक समिति यह भी बताना चाहती है कि मंत्री गणेश जोशी द्वारा राशन किट के अतिरिक्त टैक्सी चालकों का छः माह का वाहन कर भी माफ करवाया। इसके साथ ही छः माह तक प्रति माह रू0 2,000/- की धनराशि भी आर्थिक सहायता के रूप में सरकार से दिलवाई। जो कि अभी तक टैक्सी चालकों को आर्थिक सहयोग के रूप में मिल रहा है। टैक्सी चालकों द्वारा विपत्ति काल में मदद करने वाली हितैशी धामी सरकार को पुनः सरकार बनाए जाने पर बधाई दी तथा काबीना मंत्री गणेश जोशी के इस आपार सहयोग के लिए अभिवादन एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, अलका कुल्हान, दीपक अरोड़ा, मनीष गोदियाल, रजनी सिंह, अजीत सिंह, जोगेन्द्र ठाकुर, गोविन्द, प्रेम, सचिन राठौर, अमित सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
This is exactly what I needed to read today Your words have given me a new perspective and renewed hope Thank you
Your positivity and optimism are contagious It’s impossible to read your blog without feeling uplifted and inspired Keep up the amazing work