February 23, 2025

News India Group

Daily News Of India

निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी को उक्रांद व स्वर्णकार एसोसिएशन से समर्थन दिया।

मसूरी : अध्यक्ष पद पर चुनाव लड रही निर्दलीय प्रत्याशी शकुुतला पंवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने यह चुनाव मसूरी के विकास के लिए लड़ रही है, जिसमें लंढौर की उपेक्षा सहित अन्य क्षेत्रों की उपेक्षा को हटा कर विकास किया जा सके। इस मौके पर उक्रांद व स्वर्ण कार एसोसिएशन ने शंकुतला पंवार को समर्थन दिया।
लढौर स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार ने सबसे पहले स्वर्णकार एसोसिएशन व उक्राद का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें समर्थन दिया है, उन्होंने कहा कि वह खटटा पानी का विकास, लंढोर के विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, सडकों में सुधार, पार्किंग की समस्या का समाधान, सर्वे ऑफ इंडिया की भूमि का जनोपुयोग करने के लिए कार्य किया जायेगा। वहीं महिलाओं को स्वरोजगार की व्यवस्था की जायेगी। इस मौके पर पूर्व सभासद बीना पंवार ने कहा िकवह पूर्व में सभासद रही है तब उन्होने मसूरी के विकास की बात की वहीं खटटा पानी के लिए छावनी परिषद से रोड स्वीकृत करवायी, लेकिन आज इस रोड की हालात खराब है। उन्होेने कहा कि लंढौर लगातार पिछड रहा है व पलायन हो रहा है जिसे रोकने का प्रयास किया जायेगा व क्षेत्र को विकास से जोडा जायेगा। इस मौके पर उपेद्र पंवार ने कहा कि पिछली बोर्ड ने लंढौर को हेरिटेज मार्केट बनाने की बात की लेकिन नहीं की गई वही लंढौर से लोग पलायन कर रहे है रोजगार समाप्त हो रहा है, इसे रोकने का प्रयास किया जायेगा, इस मौके पर प्रवीण पंवार, उक्राद अध्यक्ष नितेश उनियाल आदि मौजूद रहे।