अध्यक्ष जिला पंचायत ने दशगी हातड़ में किया कार्यकर्ता सम्मेलन, पंहुचे उत्तरकाशी सैनिक मेले।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधानसभा के दशगी हातड़ में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर लोगों की समस्याओं को सुना, बिजल्वाण ने हातड़ के कोटधार में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर लोगों से मुलाकात की।
कार्यकर्ता सम्मेलन में बिजल्वाण हातड़ क्षेत्र की समस्याओं के समाधान करने के लिये लोगों को अश्वासन दिया।
कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले बिजल्वाण दशगी पट्टी के बडली में एक भागवत कथा में पंहुचे और आशर्वाद लिया।
कार्यकर्ता सम्मेलन के रात्री में अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी रामलीला मैदान में चल रहे सैनिक मेले में पंहुचे।
अध्यक्ष जिला पंचायत यमुनोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं और चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में डेरा डालकर घर घर जाकर जन संपर्क करके बडी़ सभायें भी कर रहे हैं।
कार्यकर्ता सम्मेलन के मौके पर जिला पंचायत प्रतिनीधि राजेद्रं मथोली से जिला पंचायत प्रदीप केतुंरा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनीधि सत्येद्रं कुमाई, सामाजिक कार्यकर्ता विरेद्रं रावत, महावीर रावत, कर्ण, सरवीर रावत सहीत सेकडो़ लोग मौजूद रहे।