अध्यक्ष दिपक बिजल्वाण ने गमरी मोटर मार्ग का देर रात निरिक्षण किया, दिये जरूरी निर्देश।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ दिचली गमरी मोटर-मार्ग के हड़ियाड़ी में औचक निरीक्षण के लिए रात्री में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए मोटर मार्ग को शीघ्र खोलने को अधिकारीयों कोनिर्देशित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण ने कहा कि मोटर मार्ग बंद होने से क्षेत्र के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि इस समय आमजनमानस को इस कारण कई मूलभूत समस्याओं से जूझ भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,वहीं जनभावनाओं को देखते हुए यथाशीघ्र मोटर मार्ग खुलवाने का रात दिन प्रयास किया जाये, निरिक्षण के इस अवसर पर विभागीय(लोनिवि) अधिकारी,अधिशासी अभियंता अवर अभियंता,सहायक अभियंता एवम जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल ,अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।।