पुलिस ने यातायात नियमों का उलघन करने वालों पर कार्रवाई की।

मसूरी : मसूरी पुलिस ने अवैध रूप से टैक्सी स्कूटियों सहित अन्य वाहनों पर कार्रवाई की व वाहनों का चालान करने के साथ अवैध रूप से रोड किनारे खडे वाहनों को क्रेन से उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गये।
एसएसआई गुमान सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कुलड़ी व लंढौर क्षेत्र में में अभियान चलाकर रोड किराने खडे वाहनों पर कार्रवाई की। एसएसआई गुमान सिह नेगी ने बताया कि इस अभियान में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जिसके तहत क्रेन से 5 वाहनों को उठाया गया वहीं दो वाहन सीज किए गये व 15 वाहनों को मोटर वाहन एक्ट के तहत चालान किए गये।