October 22, 2025

News India Group

Daily News Of India

पुलिस ने किया यातायात व्यवस्था सुधारने का प्लान शुरू, कार्ट मेंकंजी से यातायात डायवर्ट।

मसूरी : पर्यटन सीजन के दौरान मसूरी आने वाले पर्यटकों व चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री, गंगोत्री जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए पुलिस ने यातायात की योजना बनाई है जिसके तहत यातायात व्यवस्थित किया जा रहा है जिसके कारण यात्रियों को परेशानी नहीं हो रही है व वे सुगमता से अपने गंतव्य पर जा रहे हैं।
इस संबंध में मसूरी पहुंचे यातायात पुलिस के एसपी अक्षय कोंडे ने बताया कि वीक एंड होने व स्कूलों में छुटिटयां होने के कारण मसूरी में पर्यटकों का दबाव बढा है जिस पर यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए बनाये गयी योजना के अनुसार यातायात चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए वाहनों को डायबर्जन किया जा रहा है। वहीं गूगल के माध्यम से भी आने वालों को सूचित किया जा रहा है। इससे यातायात व्यवस्था में सुधार आया है अभी शाम हो रही है जिससे मेरी गाड़ी भी आराम से गांधी चौक पहुच गई है। उन्होंने बताया कि मसूरी को केवल पर्यटन के लिए रखा है जिसके तहत कुठाल गेट से ही चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों, टेपों टेªवलर्स व बसों को वापस भेजा जा रहा है ताकि वे विकास नगर होकर यात्रा पर जायें। इससे चारधाम की बाधा समाप्त कर दी गई है। मालरोड पर भी बड़ी संख्या में पैदल यात्री रहते हैं ऐसे में जब भीड बढ जाती है तो वाहनों को रोक दिया जाता है व नो एंट्री जोन बनाया गया है, वहीं इसका प्रतिबंध का समय है। उन्होंने यह भी बताया कि लाइब्रेरी चौक पर जाम लगता है उसके लिए भी योजना है उन्हें बडे मोड़ या कार्ट मेंकंजी रोड पर रोका जा रहा है व पूछा जा रहा है कि उन्हें कैपटी फाल या कंपनी बाग जाना है उन्हें कार्ट मेकंजी रोड से हाथी पावं रोड से भेजा जा रहा है जिन्हें मसूरी या मालरोड आना है केवल उन्हें ही मसूरी आने दिया जा रहा है। मसूरी घूूमने आने वाले पर्यटकों को कार्ट मेकंजी रोड से भेजे जाने पर होटल एसोसिएशन मसूरी ने विरोध किया है व कहा कि इससे पर्यटन प्रभावित हो रहा है जिसके कारण होटल व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।