पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 03 मकान मालिकों का चालन कर वसूला 15000 रु0 जुर्माना।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पुलिस ने बाहरी लोगों के सत्यापन के मुहिम का कार्यक्रम चला दिया है, पुलिस ने आज धरासू पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक धरासू, गजेन्द्र बहुगुणा के नेतृत्व सत्यापन अभियान चलाकर फड़-फेरी, किरायेदार व बाहरी मजदूरों के सत्यापन किये गये, सत्यापन अभियान अभी जारी है, इस दौरान किरायेदार सत्यापन न कराने वाले 03 मकान मालिकों का चालन कर 15000 रु0 जुर्माना वसुला गया। पुलिस द्वारा लोगों को उत्तराखण्ड पुलिस के “देवभूमि मोबाइल एप्प” के माध्यम से घर बैठे ऑनलाईन सत्यापन के सम्बन्ध में भी जागरुक किया जा रहा है।
पुलिस जनपद मे अन्य राज्यों से पंहुच रहे लोंगो का सत्यापन मुस्तैदी से कर रही है, बतादें पुलिस रेडी फड फेरी लगाने वालों का सत्यापन मुस्तैदी से कर रही है और असामाजिक तत्वों की भी पहचान कर रही है।