February 23, 2025

News India Group

Daily News Of India

युवा दिलों की धड़कन कवि डाँ कुमार विश्वास ने मसूरी में आकर क्या कहा ? पढ़े पूरी खबर 

मसूरी –देश के लाखों लोगों के दिल की धड़कन कवि डाँ कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे और मालरोड़ की सैर की , साथ उस बुक डिपो में गए जहां अंग्रेजी के महान लेखक पद्म विभूषण रस्किन बांड अपने प्रशंसको को मिलते है ।
मालरोड़ घुमने पहुंचे डाँ कुमार विश्वास कैंब्रिज बुक डिपो पहुंचे जहां उनका स्वागत बुक शाँप संचालक सुनील अरोड़ा ने स्वागत किया और उनको कुछ किताबे उपहार में दी , बुक शाँप संचालक सुनाल अरोड़ा ने बताया कि कुमार विश्वास को जब कुर्सी पर बैठने के लिए कहा गया तो उन्होने ये कहकर मना कर दिया है कि ये कुर्सी उनके पसंदीदा लेखक रस्किन बांड है कि है जिनको तीन दशक पहले बैठे देखा था उस पर नही बैठ सकता। जब बुक शाँप संचालक सुनील अरोड़ा ने डाँ कुमार विश्वास से कहा कि कुर्सी सिर्फ आँथर के लिए है उसके बाद डाँ कुमार विश्वास उस पर बैठे। बुक शाँप में आए लोग उनकी इस सादगी से प्रभावित हुए ।