वन महोत्सव के तहत देवलसारी रेंज में किया गया फलदार पौधों का रोपण।

टिहरी/मसूरी : वन महोत्सव के तहत देवलसारी रेंज अधिकारी व वन पंचायत सरपंचों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लगाये कई प्रजाति के पौधे लगाये। जिसमें फलदार पौधे भी शामिल हैं।
मसूरी वन प्रभाग के तहत आयोजित वन महोत्सव के अंतर्गत देवलसारी रेंज की रेंज अधिकारी आलौकि वन पंचायत परिषद सलाहकार समिति के सदस्य व वन सरपंच राजेन्द्र कोहली, चंदरसिंह रावत, बचन सिंह रावत ,चंदन सिंह आदि वन सरपंचो ने ग्राम पंचायत मौलधार के सैणा नामे तोक में दर्जनों ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर वन पंचायत परिषद के सदस्य रहे राजेन्द्र कोहली ने बताया कि हर वर्ष वन महोत्सव के तहत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत लाखो की तादात में बृक्षा रोपण किया जाता है, लेकिन लगाने के बाद उन पौधों की सही तरीके से देख रेख नही की जाती है, जिस कारण इस बार वन विभाग के साथ मिलकर उन्होंने फलदार व्रक्षों को लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इन वृक्षों से जहां ग्रामीण लोग बड़ी सख्या में उत्साहित है वही उनकी आजीविका का आधार भी बनेगा। उन्होंने बताया कि हर ग्रामीण चाहता है कि पर्वतीय क्षेत्रों में सरकार इस प्रकार की योजना पर ज्यादा जोर दें। जिससे एक तरफ हरियाली का माहौल बने व दूसरी तरफ ग्रामीणों का घर पर ही आय के संसाधन मुहैया हो सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान कमलकिशोर नॉटियाल, वन दरोगा शुरबीर सिंह तोमर, सुरेंद्र गौड़, वन रक्षक हरपाल सिंह रावत, बीरेंद्र दत्त गौड, अर्जुन रौंछेला, सहित बडी संख्या में महिलाएं व पुरुषगण मौजूद रहे।