पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाडे़ के तत्वावधान में किया वृक्षारोपण।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के तहत सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज गँगा विचार मंच उत्तराखंड के प्रांत संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल बरसाली के हर्बल गार्डेन में हर्बल औषधियों के 150 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
हर्बल ओषधियों में बेलपत्र के 5, रुद्राक्ष के 4, गिलोय के 5, रीठा के 10, अनार के 10, माल्टा के 5, बाँझ के 20, देवदार के 30 पौधों के रोपण के साथ अन्य हर्बल उपयोगी पौधों का रोपण किया गया।
आज के वृक्षारोपण में राजक8 आयुर्वेदिक अस्पताल के प्रभारी डॉ गुमान सिंह भंडारी, बीजेपी नेता डॉ मनबीर बीघाना, कर्मचारी रणबीर सिंह रावत,
राजकीय इंटर कालेज गढ़ बरसाली के प्रधानाचार्य नत्थी लाल शाह,
प्रवक्ता स्कॉउट प्रभारी मंगल सिंह पंवार, प्रवक्तागणों में एन एल शाह , मधुसूदन सेमवाल राकेश सिंह, कोहली, अनीता बिष्ट, मिथिला उनियाल युक्ति सेठ दुलारी घिल्डियाल, संगीता सुलोचना, हरीश पुरी, विशन सेमवाल, प्रवक्ता मानवेन्द्र पँवार, सुलोचना, भारतेश्वरी, संगीत भट्ट, अनीता बिष्ट, राजू कुम्हार, सुंदर सिंह पंवार, ओमराज बिष्ट आदि उपस्थित रहे।