July 16, 2025

News India Group

Daily News Of India

ऋषिकेश में मिलेगी तीर्थ यात्रियों को धामों के मौसम की अपडेट, सीएम धामी ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण कर यात्रा तैयारियों को परखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांजिट कैंप में तीर्थ यात्रियों को चारों धामों के के मौसम से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। एलईडी. स्क्रीन पर यात्रियों के लिए भजन, रामायण, महाभारत, चारधाम यात्रा के धार्मिक पहलुओं और आरती को दिखाया जाएगा। शुक्रवार को ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री धामी एम्स हेलीपैड से सीधे यात्रा बस अड्डा स्थित ट्रांजिट कैंप पहुंचे। ट्रांजिट कैंप में यात्रियों के आफलाइन पंजीकरण आदि की व्यवस्था की गई है। सीएम धामी ने पंजीकरण कक्ष, यात्रा पूछताछ एवं सहायता केंद्र, चिकित्सालय, पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था को देखा।

बनाना है यात्रा को सफल
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांजिट कैंप में पुलिस, परिवहन, नगर निगम, स्वास्थ्य, पेयजल, पर्यटन, बिजली आदि विभागों का संयुक्त हेल्प डेस्क सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में बनाया जाए। उन्होंने कहा सबको श्रद्धालुओं का सहयोगी बनकर यात्रा को सफल बनाना है। जिससे हर श्रद्धालु की यात्रा सकुशल संपन्न हो वह उत्तराखंड से यात्रा के अच्छे अनुभव लेकर जाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांजिट कैंप में श्रद्धालुओं के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। गर्मी से बचाव के लिए कूलर, साफ पानी, टीन शेड, कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। ट्रांजिट कैंप स्थित अस्पताल में सभी जरूरी दवाओं की व्यवस्था और चिकित्सकों की तैनाती को कहा। उन्होंने कहा भीड़ प्रबंधन एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष तौर पर एक्शन प्लान बनाकर प्राथमिकता से कार्य हो।

बिकेंगे उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ट्रांजिट कैंप में बनाए गए रिसेप्शन में चारधाम यात्रा प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को चार धाम के साथ ही अन्य स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जाए। ट्रांज़िट कैंप परिसर में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए अलग से स्थान की व्यवस्था करने को कहा। मुख्यमंत्री ने ट्रांजिट कैंप के कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात कर कहा कि सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करना है। मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में आफलाइन पंजीकरण के लिए 24 काउंटर लगाए गए हैं।। इसके अतिरिक्त रिर्जव टीम की तैनाती भी की गई है।

 

You may have missed