July 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

सूखे नशे एवं माल रोड पर गति नियंत्रित करने को लेकर पालिका सभासद गीता कुमाई ने कोतवाल को दिया ज्ञापन, की वार्ता।

मसूरी : शहर में लगातार बढ़ते सूखे नशे व तेज गति से वाहन चलाने के खिलाफ पालिका सभासद गीता कुमाई ने कोतवाल से मुलाकात की व ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें मांग की कि पुलिस मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाये ताकि सूखे नशे अन्य नशे का सेवन करने वालों पर रोक लग सके व तेज गति से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की जहां से पूरे शहर की यातायात व्यवस्था व असामाजिक गतिविधियां करने वालों व सूखे नशा करने वालों पर नजर रखी जा सके।
नगर पालिका की सभासद गीता कुमांई ने मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा को ज्ञापन देकर मसूरी में बढ़ रहे नशे और अन्य असामाजिक गतिविधियों के बारे में शिकायत की। उन्होंने मसूरी शहर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की व कहा कि मसूरी में नशा बहुत तेजी से फैल रहा है। नशे की लत से युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है जिसके कारण उनके परिवार को भी भारी असुविधा और दुख का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की लत में असामाजिक तत्वों द्वारा पेट्रोल चोरी, स्ट्रीट लाईट को तोड़ना, तेज गति से वाहन चलाना व अभद्र व्यवहार करते हुए देखे जा रहा हैं। जिससे कि मसूरी में बुजुर्ग, मातृशक्ति एवं बच्चे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि मसूरी के कई क्षेत्र जिसमें सभी शैक्षणिक संस्थान, सभी सार्वजनिक शौचालय, माल रोड, घंटाघर पार्किंग, हिमालयन क्लब के पास, मसूरी देहरादून रोड, कैमल बैक रोड, मस्जिद वाली गली किताब घर, स्प्रिंग रोड, साहु जैन स्टेट बार्लाेगंज, झड़ी पानी भिलाड़ु, क्लाउड एंड, 12 कैंची, मलिंगार, सिविल अस्पताल आदि अन्य स्थलों पर ऐसी असामाजिक गतिविधियां देखने को मिल रही है। ऐसे में पुलिस को इस ओर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि माल रोड में सड़क के दूसरी ओर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जो कि गलत है। एक ओर पटरी व दूसरी ओर उनके वाहन खड़े रहने से मालरोड पर चलने वाले वाहनों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस पर शीघ्र ही सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इसी के साथ ही गीता कुमांई ने पुलिस प्रशासन को यह सुझाव दिया कि पुलिस प्रशासन विभिन्न स्थानों पर कैमरे लगवाने के लिए नगर पालिका या प्रशासन को प्रस्ताव भेजे ताकि ऐसे स्थान जहां पर आवागमन बाधित होता है और असामाजिक गतिविधियां होती हैं उनपर  कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा सके इससे असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगेगी। इस मौके पर मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्दी ही इसकी रूपरेखा सुनिश्चित कर इस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी टीम नशे की मुहिम के ऊपर पूर्व से ही कार्य कर रही है और और आगे भी इस नशा मुक्ति मुहिम को सफल बनाने हेतु कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *