अस्पताल की लापरवाही की शिकायत पर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने जांच के आदेश दिए।
मसूरी : राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने उत्तराखंड के स्वास्थ्य निदेशक को मैक्स अस्पताल में एक रोगी के उपचार में बरती गई लापरवाही बरतने की जांच का आदेश दिया है व 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
मालूम हो कि मैक्स अस्पाल में भर्ती पत्रकार दीपक सक्सेना की माता के उपचार में अस्पताल की घोर लापरवाही के कारण उनकी मृत्यु कोरोना से हो गई। जिस पर दीपक सक्सेना ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था। जिस पर उन्हांेने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग सहित संबंधित विभागों को मामले की जांच करने के लिए शिकायती पत्र दिया था। इस पत्र का संज्ञान लेकर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान के सलाहकार डा. हंसराज बवेजा ने निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड को जांच करने के आदेश्ज्ञ दिए व 15 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। इस संबंध में दीपक सक्सेना ने कहा कि अगर स्वास्थ्य निदेशालय उनसे जांच में सहयोग की अपील करेगा तो वह पूरा सहयोग करेंगे। उनका कहना था कि अस्पताल की लापरवाही के कारण उनकी माता की मृत्यु हुई है। क्यों कि जब अस्पताल में भर्ती की गई थी तो उनका कोरोना टेस्ट हुआ था उसके बाद उनका सफल आपरेशन हुआ लेकिन जब अस्पताल से छुटटी होनी थी तो उसी दिन उनकी तबियत बिगड़ गई व जांच की गई तो उन्हें कोरोना बताया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल की लापरवाही से मेरी माता को कोरोना हुआ और उन्होंने दम तोड़ दिया।