July 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

बोलार्ड लगाने का विरोध, धरना देने के बाद ज्ञापन दिया।

मसूरी : झूलाघर पर बोलार्ड लगाने के विरोध में स्थानीय व्यापारियों व जनता ने विरोध किया है। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिंह कंडारी के नेतृत्व में धरना दिया व एसडीएम, नगरपालिका, कोतवाल को ज्ञापन दिया।
झूलाघर पर शहीद स्थल के समीप बोलार्ड लगाने का स्थानीय जनता व व्यापारी विरोध कर रहे हैं जिस पर धरना दिया गया व ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि बोलार्ड लगने से मालरोड दो भागों में बंट जायेगी जिससे मालरोड की गरिमा को भारी क्षति होगी वहीं व्यापारियों को नुकसान होगा। वहीं पर्यटकों को भारी परेशानी होगी। ज्ञापन में कहा गया कि मालरोड पर्यटकों के घूमने के लिए है ऐसे में बोलार्ड लगाये जाने से परेशानी होगी। ज्ञापन में मांग की गई कि बोलार्ड बनाये जाने का कार्य रोका जाय व इसे ऐसे स्थान पर लगाया जाय जहां इसकी जरूरत है। इससे मालरोड की गरिमा बच जायेगी। वहीं चेतावनी दी कि यदि कार्य नहीं रोका गया तो जनता इसका विरोध सड़कों पर उतर कर करेगी। ज्ञापन देने वालों में मेघ सिंह कंडारी, बिल्लू बाल्मीकि, संजय टम्टा, राजेश शर्मा, श्याम, अनिल नौटियाल, सहित स्थानीय व्यापारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *