ऑपरेशन कामधेनु – पुलिस ने गायो के मालिकों पर की कार्यवाही, जनता को किया जागरूक।
1 min read
देहरादून : उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मसूरी नीरज सेमवाल के निर्देशन में “ऑपरेशन कामधेनु” के अंतर्गत थाना प्रेम नगर क्षेत्रांतर्गत में 05 गायों के लावारिस अवस्था में घूमने पर उप निरीक्षक सैयद उल बहार द्वारा नगर निगम के सहयोग से उक्त गायों को कांजी हाउस/सैल्टर हाउस भिजवाया गया तथा 02 गायो के मालिकों पर मौके पर नगद ₹2000- ₹2000 जुर्माना कुल ₹4000 वसूल किया गया। साथ ही क्षेत्रीय जनता को ऑपरेशन कामधेनु के संबंध में जागरूक किया गया।