विश्व एड्स दिवस पर एक दिवसीय शिविर, महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : रामचन्द्र उनियाल राजकीय महा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व एड्स दिवस पर एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर की शुरुआत जागरूकता रैली से की गई जो महाविद्यालय के मुख्य परिसर से विश्वनाथ चौक होते हुए मेन बाजार ,भैरव चौक से होकर अंत में महाविद्यालय के ऑडिटोरियम पहुंची। तत्पश्चात विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई।
प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला द्वारा सभी छात्र छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूक रहने एवम समाज में एड्स पीड़ित रोगियों के प्रति संवेदनशीलता रखने हेतु संदेश दिया गया तथा ऐसे व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव न किए जाने की अपील की। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा ० वीर राघव खंडूरी ने एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को उजागर किया । इस गोष्ठी में मविद्यालय के कई सम्मानित प्राध्यापक भी उपस्थित रहे । एनएसएस के इस एक दिवसीय कैंप में छात्र छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता भी अयोजित की गई जिसमें प्रथम, दितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए।
इस एक दिवसीय कैंप के आयोजन में महिला कार्यक्रम अधिकारी सृष्टि एवं डॉ सुनीता रावत भंडारी, रीना, गिरिवर सिंह, सुंदर कर्मचारी भी मौजूद रहे।