July 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामपंचायत चामासारी में हुए कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों में दिखा उत्साह।

मसूरी : स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्राम पंचायत चामासारी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

ग्राम पंचायत चामासारी के कम्पनी बाग गाँव में महिला ग्राम संगठन भवन प्रांगण में सर्वप्रथम ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बौतर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान चामासारी नरेन्द्र मेलवान ने ध्वजारोहण किया व ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय ग्रामीणों महिलाओं व स्कूली बच्चों के द्वारा कम्पनी बाग से खेतवाला गाँव तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने खेतवाला गांव में देश भक्ति एवं सांस्कृतिक गीत संगीत पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

 

वहीँ स्थानीय निवासियों द्वारा ग्रामप्रधान के नेतृत्व में कंपनी बाग से पुल तक स्वच्छता अभियान चलाया गया और रोड साइड की झाड़ियों को काट कर हटाने का कार्य किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान नरेन्द्र मेलवान ने सभी ग्रामवासियों और मसूरी शहर वासियों को बधाई देते हुए कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। सोमवार का उपवास होने बावजूद भी स्थानीय महिलाओं द्वारा तीन किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस मौके पर ग्राम प्रधान चामासारी नरेन्द्र सिंह मेलवान, भाजपा युवा मोर्चा मसूरी मण्डल अध्यक्ष अमित पंवार, वार्ड सदस्य खेलवाला मुकेश, महिला ग्राम संगठन समूह आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *