गणतंत्र दिवस पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के मार्चिग दस्ते ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्राप्त किया प्रथम स्थान।
देहरादून : गणतंत्र दिवस (आज दिनांक 26/01/2024) को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेक्टर मुख्यालय देहरादून ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया। 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह मे उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले० जनरल (से०नि०) गुरमीत सिह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की उपस्थिति मे महानिरीक्षक, देहरादून सेक्टर के०रि०पु०बल भानु प्रताप सिह के कुशल मार्गदर्शन मे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के मार्चिग दस्ते ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बैड एवं भांगडा टीम ने मनमोहक प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यकम मे भाग लेकर अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर भानु प्रताप सिह, महानिरीक्षक देहरादून सेक्टर, प्रदीप चन्द्र उपमहानिरीक्षक, संजीव कुमार उपमहानिरीक्षक, शैलेन्द्र कुमार कमाण्डेन्ट, देव राज कमाण्डेन्ट, राजेन्द्र सिह सहा०कमा० इत्यादि मौजूद रहे।