दोसौ साल पुरानी पेंटिंगों की प्रदर्शनी देख लोग रोमांचित।
मसूरी : इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने गढवाल टैरेस पर मसूरी व उत्तराखंड के दो सौ साल के इतिहास पर बनाई गइ्र पेंटिंग की प्रदर्शन लगाई है जिसे देख सभी रोमांचित हो रहे हैं।
गढवाल टैरेस के सभागार में लगाई गई पेंटिंग में 1794 की हरिद्वार की पेंटिंग, सहित बद्रीनाथ की 1808 की पेंटिंग, गंगोत्री की 1815, हरिद्वार की 1860, एंग्लो गुरखा युद्ध की 1815 की पेंटिग सहित उत्तराखंड व मसूरी की दो सौ साल से भी अधिक पुरानी गांवों आदि की पेंटिंग लगाई हैं। इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने बताया कि इसमें अधिकतर पेंटिंग हैदर यंग हर्षि की है वहीं कुछ पेंटिंग जेम्स वेली फे्रजर की हैं। उन्होंने बताया कि ये पेंटिग उस समय की है जब फोटोग्राफी का अविष्कार नही हुआ था। हैदर यंग हर्षी का मसूरी से संबंध रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि फ्रेजर के छोटे भाई ईस्ट इंडिया कंपनी में थे जिन्होंने क्रांतिकारी मंगल पांडे को फांसी दी थी। प्रदर्शनी देख लोग रोमांचित हो रहे हैं।