November 13, 2024

News India Group

Daily News Of India

ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया ओकग्रोव स्कूल का 134 वां स्थापना दिवस।

1 min read

मसूरी : झड़ीपानी स्थित उत्तर रेलवे के प्रतिष्ठित ओक ग्रोव स्कूल का 134 वां स्थापना दिवस वर्चुअल माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने स्थापना दिवस पर वर्चुअल भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने ध्वजारोहण करके किया।
स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल के तीनों विंग के छात्र- छात्राओं ने नृत्य, नाटक, साइंस, मैथ्स, आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जिबिशन का भी प्रदर्शन किया। स्कूल के पूर्व छात्र रवीश गुप्ता, जिला अधिकारी सुल्तानपुर श्वेता श्रीवास्तव विक्रम, अंतरराष्ट्रीय लेखक ताबिश नवाज, वैज्ञानिक एवं असिस्टेंट प्रोफेसर आईआईटी मुंबई भास्कर रॉय, न्यूरो सर्जन एवं एचओडी पूर्णम मेडिकेयर कोलकाता तथा  उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के चैयरमैन आनंद सिंह रावत ने विद्यालय के 134 वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य तथा स्कूल के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कक्षा 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र विपुल कुमार राणा, जतिन यादव ,मृदुल कृष्ण, धीरज दिवाकर, आकाशदीप सिंह, शिवम रावत, उत्तम कुमार, शीतल मिश्रा, इशिता ,संजुक्ता, आदिति जोशी, कीर्ति , एवं अंजलि शिखा सहित तथा कक्षा 10 में उत्कृष्ट परिणाम देने वालों में साना सुमी, इशिता राज, श्रेया कुमारी, श्रेया सक्सेना, अभिनव, तरुण कुमार ,हर्ष पांडे, सुमित सागर, पियूष कुमार, अंकुर कुमार,  आयुष कुमार, स्वतंत्र तिवारी तथा अभिनव आनंद को पुरूष्कृत किया गया। इस वर्ष कक्षा 12 की छात्रा वारिशा तथा अमन राज को रचनात्मक विद्यार्थी के खिताब से नवाजा गया। वहीं एनसीसी के बेस्ट कैडेट का पुरस्कार कक्षा 10 के आकाश कुमार सिन्हा तथा शगुन उपाध्याय को दिया गया। अंकित शिक्षार्थी कक्षा 10 को आलोक रंजन स्कॉलरशिप दी गई, स्कॉलरशिप में छात्र को 24000रूपये पुरस्कार में दिए गये। वरिष्ठ बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सबका भला हो सबका सहयोग सबका सही हो नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्थापना दिवस के अवसर पर छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत गीत घर, स्कूल याद आता है मुझे ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने छात्र छात्राओं से और अधिक रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा समाज सेवा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य केसरवानी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व 134 वे  स्थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से विद्यालय ने उत्कृष्ट बोर्ड रिजल्ट देकर डिस्ट्रिक्ट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पिछले वर्ष भी हमारा बोर्ड रिजल्ट सभी विद्यालयों में उत्तम रहा। सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में ओक ग्रोव स्कूल अवल्ल रहा है। इस विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र-छात्राएं ना केवल अपने देश बल्कि अन्य देशों में भी शहर तथा स्कूल का नाम रौशन कर रहे हैं। इन 133 वर्षों में इस विद्यालय से पढ़ कर निकले कई छात्र-छात्राएं चिकित्सक, इंजीनियर, भारतीय सेना के ऑफिसर समेत विभिन्न पदों को सुशोभित कर रहे हैं। उन्होंने इस विद्यालय से जुड़े लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी।  वरिष्ठ बालक विद्यालय के हेड मास्टर डॉक्टर संजय दुबे ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद प्रकट किया इस अवसर पर शिखा गंगल, प्रेसिडेंट एनआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ, मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रमिला भार्गव, चंद्रलेखा मुखर्जी एसडीजीएम, मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद तरुण प्रकाश, कोमल केसरवानी, विनय कुमार प्रधानाध्यापक ओक ग्रोव कनिष्ठ विद्यालय, कुसुम कंबोज प्रधानाध्यापिका ओक ग्रोव सीनियर गल्र्स स्कूल, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना, अनुपम सिंह तथा निशा शालिनी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *