September 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम अयोजित

1 min read
नैनबाग –राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।महाविद्यालय की नशा मुक्ति प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ0 मधु बाला जुवाँठा ने बताया कि *नशा मुक्त भारत अभियान* के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस 2024 के तहत राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के नशा मुक्ति प्रकोष्ठ एवं  पुलिस प्रशासन नैनबाग ने संयुक्त रूप से नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर थानाध्यक्ष कैम्पटी विनोद कुमार ने अपने संबोधन में नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्यों को कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राओं एवं स्थानीय लोगों को विस्तार से बताया, उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति  को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि व्यक्ति के मानसिक, पारिवारिक,आर्थिक एवं सामाजिक जीवन को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है ।
 उन्होंने बताया कि समाज को नशे कि गिरफ्त से बचाने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिज्ञाबद्ध  है। इसी उद्देश्य से नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों एवं व्यापार करने वालों पर नकेल कसने का कार्य पुलिस प्रशासन तो करती ही है लेकिन नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य तभी सफलतापूर्वक प्राप्त  किया जा सकता है जब  हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़कर अपना सहयोग देगा। जिसके लिए उसे समाज में नशा करने वालों और नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों की पहचान कर उनके विषय में पुलिस प्रशासन को जानकारी देकर पुलिस के साथ सहयोगात्मक भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि नशे का व्यापार करने वाले लोगों के सम्बंध में पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाता है। इसलिए नाम बताने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है । इस प्रकार एक आम व्यक्ति भी पुलिस का सहभागी बनकर एक अच्छा नागरिक होने का परिचय दे सकता है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं स्थानीय जनमानस  से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के *प्रसंग:विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र* के संकल्प को प्राप्त करने में समस्त छात्र-छात्राएं एवं उपस्थित जन-मानस यदि निष्ठापूर्वक अपना सहयोग देंगे तो निश्चित रूप से हम इस उद्देश्यों को प्राप्त करने में  सफल होंगे । कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई । इसके बाद प्राचार्य ने विनोद कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया । कार्यक्रम समापन के मौके पर नोडल अधिकारी डॉ0 मधु बाला जुवाँठा ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी नैनबाग का आभार व्यक्त किया एवं थाना कैंपटी व पुलिस चौकी नैनबाग से आए समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया  । कार्यक्रम में डॉo ब्रिश कुमार, डॉoपरमानंद चौहान, डॉo संदीप कुमार, चतर सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रेशमा बिष्ट, विनोद कुमार, भुवन चंद, दिनेश पवार, सुशील कुकरेती, अनिल नेगी, रोशन रावत, रीना,  मोहन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।