December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

Mussoorie Winterline Carnival – जीतेंद्र पंवार के गीतों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध।

मसूरी : विंटर लाइन कार्निवाल के तहत शहीद स्थल पर उत्तराखंड के लोक गायक जितेंद्र पंवार की प्रस्तुति ने श्रोताओं का जमकर मनोरंजन किया। इस मौके पर उन्होंने वह मैलोडी गायक है उसी से जुडे सुण ले दग्ड़या सहित, अनेक गीत प्रस्तुत किए। वहीं उनके साथ गायिका ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ ही गांधी चौक पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये, व आईटीबीपी के ब्रास बैंड व पाइप बैंड की मधुर धुनों ने लोगों को रोमांचित किया।
शहीद स्थल पर लोक गायक जीतेंद्र पंवार ने सुण रे दग्डया, डाकिया दिदा, सहित अनेक गाने गाकर श्रोताओं को मोह लिया। उन्होंने अपने अंदाज में गीत गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने इस मौके पर पॉप गीत जो पहले गाया जा चुका है उसे भी गाया जिस पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम का संचालन अनिल गोदियाल ने किया। विंटरलाइन कार्निवाल के तहत गांधी चौक पर स्पर्श जनजाति सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था क्वानु चकराता से आये कलाकारों ने जौनसारी गीतों से लोगों को मंत्र मुग्ध किया। वहीं रजनीकांत सेमवाल एवं गु्रप ने गंगाड़ी लोक गीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में पौडी से आये संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से गढवाली गीतों की प्रस्तुति दी गई। वहीं शहीद स्थल पर दक्षिण भारतीय लोक संगीत की प्रस्तुति देने के साथ ही वोमिनिया बैंड ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को रोमांचित किया। इसी के साथ ही टाउन हाल में अपना परिधान अपनी पहचान नाम से उत्तराख्ंाड फैसश शो का आयोजन किया गया। इसके बाद गढवाली गायक मीना राणा ने अपने गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया उन्होंने कई गीत सुनाये जिस पर श्रोता जमकर थिरके। हिमाचली गायक विक्की चौहान ने अपनी प्रस्तुति दी व जमकर श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर किया। उन्होंने इस मौके पर कई श्रोताओं की पसंदीदा गीत सुनाये। उनके साथ चमचमांदे झुमके झुमके, सही पकड़े हैं, चुडपुरा भई चुड़पुरा, एलपी गाड़ी मां, बालमा मेरी बालमा, बबली टाटासूमो मां, नीरू चाली घुमदी, ओरी आजा तु आदि अनेक गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं विंटर कार्निवाल की अंतिम शाम वीर भड़ माधों सिंह भंडारी नाटिका का भावपूर्ण मंचन किया गया। जिसकी दर्शकों ने जमकर तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *