April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – वाइनबर्ग ने जीती पीए किड 10वीं इंटर स्कूल स्वीमिंग प्रतियोगिता की ओवर ऑल ट्राफी।

1 min read

मसूरी : वाईनबर्ग-एलन स्कूल वर्ष 2022 बालक वर्ग पीए किड 10वीं इनविटेशनल इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें एलन वाइन बर्ग स्कूल चैपियन बनकर उभरा। वाइनबर्ग एलन स्कूल के अश्विनी सिंह और अंश गुप्ता, आइआईग्एमसी के सुमित रायजान, एसआरसीएस के तेजस और कोन्सम रेलम, कसिगा स्कूल के अनुराग सोनी, द एशियन स्कूल के भाववत मित्रा और वेलहम बॉयज स्कूल के देव सिंघल को प्रामिसिंग स्वीमर ट्राफी से सम्मानित किया गया।


स्वीमिंग प्रतियोगिता में द एशियन स्कूल, पाइनग्रोव स्कूल सोलन हिमाचल, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून, कसिगा स्कूल, माउंट लिटेरा स्कूल रूड़की, वेल्हम ब्वायज स्कूल, श्रीराम सेंटेनियल स्कूल सहित वाइनबर्ग ऐलन स्कूल आदि ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में वेल्हम ब्वाइज स्कूल के कौटिल्य दवे, जूनियर वर्ग में कसिगा स्कूल के सबुद्धा डे, इंटरमीडिएट वर्ग में वाइनबर्ग एलन स्कूल के दिग्विजय सिंह रौतेा व सीनियर वर्ग में वाइनबर्ग एलन स्कूल के सरताज वीर आहूजा को व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किया गया। वाइनबर्ग एलन स्कूल के सरताज वीर आहूजा ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में रिकार्ड तोड़ कर विजय हासिल की। प्रतियोगिता में वाइनबर्ग एलन स्कूल ने 470 अंकों के साथ ओवर ऑल चैंपियन जीती वहीं वेल्हम ब्वाइज स्कूल देहरादून 249 अंक लेकर प्रथम उप विजेता व आरआईएमसी देहरादून द्वितीय उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के अंत में वाइनबर्ग एलन सीनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप रैडक्लिफ ने तैराकों को पुरूस्कार प्रदान किए। इस मौके पर वाइनबर्ग एलन स्कूल के प्रधानाचार्य लेस्ली टिंडेल ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूलों व उनके खिलाडियों का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लेकर सफल बनाया। उन्होंने प्रतियोगिता के सभी अधिकारियों तैराकी कोच संमदर सिंह का भी आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *