जगजीत कुकरेजा महामंत्री व नागेद्र उनियाल कोषाध्यक्ष पद पर जीते।
मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में महामंत्री पद पर जगजीत कुकरेजा ने भरत कुमाई को 140 मतों से हरा कर जीत हासिल की वहीं कोषाध्यक्ष पद पर नागेंद्र उनियाल ने राजेश गोयल को 207 मतों से हराकर जीत हासिल की। मालूम हो कि अध्यक्ष पद पर रजत अग्रवाल पहले की सातवीं बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैे जिस कारण दो पदों पर चुनाव हुआ।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव यहां राधाकृष्ण मंदिर के सभागार में संपन्न हो गय। मुख्य चुनाव अधिकारी धन प्रकाश गोयल की पांच सदस्यीय टीम की देखरेख में चुनाव संपन्न किए गये। मतदान प्रातः नौ बजे से लेकर अपराहन तीन बजे तक हुआ। व चार बजे से गिनती शुरू हुई। चुनाव को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला व इस चुनाव में पहली बार मत देने वालों की लंबी कतार लगी। चार बजे के बाद मतों की गिनती शुरू हुई व गिनती होने के बाद परिणाम घोषित किए गये। चुनाव परिणामों की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी धनप्रकाश अग्रवाल ने की। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए कुल 867 मत जारी किए गये थे। जिसमें महामंत्री पद पर जगजीत कुकरेजा को 495 मत पड़े व भरत कुमांई को 355 मत पडे जिस पर जगजीत कुकरेजा को 140 मतों से विजयी घोषित किया गया। इसमें 17 मत अवैघ पाये गये। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर नागेंद्र उनियाल 207 मतों से विजयी घोषित किए गये। नागेद्र उनियाल को 527 मत मिले जबकि राजेश गोयल को 320 मतों पर संतोष व्यक्त करना पड़ा। कोषाध्यक्ष पद पर 18 मत अवैध पाये गये। चुनाव परिणा आने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने मिष्ठान वितरित किया व परिणाम घोषित होने पर विजयी प्रत्याशियों ने जमकर आतिशबाजी की व ढोल ढमाके के साथ जुलूस निकाला। इस मौके पर निर्वाचित महामंत्री जगजीत कुकरेजा एवं कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल ने कहा कि यह चुनाव अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में लड़ा गया था। उन्होंने कहा कि जो चुनाव हारे है वह भी व्यापार संघ के सदस्य है उन्हें भी साथ लेकर व्यापारियों के हितों में कार्य किया जायेगा।
इस मौके पर अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने दोनो विजेताओं को बधाई दी व कहा कि जब भी दो लोगों की चुनाव होगा उसमें आपसी खटास तो हो जाती है लेकिन मेरा विश्वास है कि संस्था में सभी समान है सभी को साथ लेकर साथ चलेंगे, इसमें कोई छोटा बडा नही है सभी को साथ लेकर चला जायेगा उन्हें भी सम्मान जनक पद दिया जायेगा। इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी सहित चुनाव अधिकारी पालिका सभासद मदन मोहन शर्मा, राकेश अग्रवाल नीरज अग्रवाल सुनील पंवार, परमजीत कुकरेजा, सुरेश गोयल, मनोज अग्रवाल, सुरेंद्र राणा, सलीम, शानू वर्मा, दीपक सोनकर, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, मनमोहन सिंह मल्ल, मोहन पेटवाल, बादल प्रकाश, अजय भंडारी, बिजेंद्र भंडारी, नीरज गुप्ता, गौरव अग्रवाल, अनिल कंडारी, कीर्ति कंडारी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।