मसूरी – मजदूर संघ ने माल रोड पर बुलाट लगाने का किया विरोध, पालिका को दिया ज्ञापन।
मसूरी : मजदूर संघ ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर मालरोड पर लग रहे बुलॉट का विरोध किया व कहा कि इससे मजदूरों की रोजी रोटी प्रभावित होगी। मांग की गई कि मालरोड पर बुलॉट न लगाये जांय।
मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ने पालिका को दिए ज्ञापन में कहा कि मजदूर संघ ने गत 4 मार्च 22 को भी बुलॉट लगाने का विरोध कर प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद अब फिर से माल रोड पर बुलॉट लगाये जा रहे हैं जिससे रिक्शा व बोझा श्रमिकों की रोजी रोटी प्रभावित होगी। क्यो कि शाम के समय ही अधिकतर रिक्शा चलाये जाते हैं व मसूरी में करीब 121रिक्शा चालकों के परिवारों का भरण पोषण इसी से होता है। अगर बुलॉट लगाये गये तो इसे मजदूरों की रोजी रोटी छीनने का प्रयास माना जायेगा। ज्ञापन देने वालों में संजय टम्टा, रतन लाल, महावीर सिंह, मोहन लाल, जगदीश लाल, सुरेंद्र, आशा लाल, केदार सिंह रावत, विनोद लाल शाह, उदय, रघुवीर, भाग सिंह, फुसू लाल विनोद लाल, आदि हैं।