मसूरी – शिफन कोट के बेघरों का धरना दूसरे दिन भी जारी, समर्थन में उतरे सामाजिक संगठन।

मसूरी : शिफन कोट आवासीय निर्बल वर्ग मजदूर वर्ग एवं अनुसूचित जाति संघर्ष समिति मसूरी के तत्वाधान में चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के दूसरे दिन भी शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल, अक्षत वर्मा सहित विभिन्न संगठनों ने आवास दिए जाने की मांग का समर्थन किया।
आवास की मांग को लेकर शिफनकोर्ट आवासहीन समिति का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि 13 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दिन सभी लोग अनशन पर बैठेंगे। शहीद स्थल पर दूसरे दिन चल रहे धरने को संबोधित करते हुए संयोजक प्रदीप भंडारी, ने कहा कि जायज मांग को लेकर धरने पर बैठी मां बहिनों तक की सुध लेने शासन प्रशासन की ओर से कोई नुमाइंदा धरना स्थल नहीं पहुंचा। निर्णय लिया गया कि मांग पूरी न होने तक आन्दोलन चलता रहेगा। शीघ्र ही क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा और 13 मार्च से गैरसैण में शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान भूख हड़ताल रखी जाएगी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने कहा कि शिफन कोट के बेघरों को समर्थन देने मसूरी आये है और जब तक आंदोलन चलेगा वह समर्थन देंगे अगर जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल पर भी बैठने को तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियों व अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है पेपर लीक, भर्ती घोटाला हो या अंकिता भंडारी हत्याकांड हो हर जगह सरकार की संलिप्तता नजर आ रही है। उन्होंने मंत्री गणेश जोशी पर भी आरोप लगाया कि वह गरीबों को घर उजाड़ने का कार्य कर रहे हैं जबकि वह बार बार यह कहते नहीं थकते कि उन्होंने गरीबी देखी है, फटी पेंट पहनी है। और आज भूमाफियों को संरक्षण दे रहे हैं। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अक्षत वर्मा ने कहा कि शिफन कोट के साथ पूरी मसूरी की संवेदना है, नगर पालिका ने उनके साथ अत्याचार किया है वहीं विधायक व मंत्री गणेश जोशी ने इन मजदूरों को केवल भरोसा दिया है लेकिन आज तक उन्हें आवास बना कर नहीं दिए गये जबकि मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास व भूमि पूूजन किया गया था। उन्हांेने कहा कि अभी तो केवल शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है अगर सरकार के कानों में जूं नहीं रेंगी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिंह कंडारी, समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा, महामंत्री राजेदं्र सेमवाल, सुमित्रा कंडारी, सोनी खरोला, अनुज शाह, अक्षत वर्मा, कन्हैया भट्ट समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।